UPI PHONEPAY FRAUD : UPI चलाने वालों के लिए बुरी खबर, Paytm के बाद Phone Pay पर बड़ा Fraud आया।
UPI PHONEPAY FRAUD: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा PAYTM PAYMENTS BANK की सदस्यता रद्द कर दी गई है दरअसल मुद्दा यह था की PAYTM ने बहुत करोड़ का घोटाला किया था बहुत सारे कस्टमरों की पैन कार्ड से लाखों करोड़ों का टर्नओवर हुआ है इसके चलते एक महीने पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम को चेतावनी भी दी थी परंतु पेटीएम में उसे पर कोई गौर नहीं किया इसके चलते भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम की पेटीएम पेमेंट्स बैंक को सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया हालांकि इस फैसले से पेटीएम को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है पेटीएम यूजर्स पेटीएम बैंक के साथ-साथ एटीएम ऐप से भी अपना अकाउंट डिलीट कर रहे हैं इसके चलते पेटीएम को बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है हाल ही में एक खबर के माध्यम से यह भी पता चला है कि जब से पेमेंट पेटीएम का जो बैंक का सदस्य का रेड की गई है तब उसे एयरटेल पेमेंट्स बैंक की शेरो में काफी उछाल एवं एयरटेल पेमेंट्स बैंक की सदस्यता लेने के लिए बहुत ज्यादा उछाल आई है तो इस पेटीएम पेमेंट बैंक की सदस्यता रद्द करने के नतीजे से एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मुनाफा हुआ है।
हालांकि जब से पेमेंट पेटीएम बैंक जो बंद हुआ है तब से और नए-नए UPI PHONEPAY FRAUD निकलकर सामने आ रहे हैं जैसे कि इस हफ्ते तीन गिरोह को दिल्ली के साइबर फ्रॉड डिपार्टमेंट ने पकड़ा है। पवन जी दिल्ली साइबर फ्रॉड के हेड ने मीडिया से वार्ता करके यह बताया है की दिल्ली में 20 से 30 गिरोह चालू हो चुके हैं। पवन जी ने मीडिया से वार्ता करते हुए उन सभी ग्रह मालिकों को चेतावनी भी दी है
UPI PHONEPAY FRAUD कैसे हो रहा है जाने
कैसे हो रहा है चलो जानते हैं पूरा फ्रॉड UPI PHONEPAY FRAUD करने वाले आपको फोन करके बोलते हैं की सर आपका पेमेंट पेटीएम बैंक बंद हो रहा है तो जितना भी आपका पेमेंट पेटीएम बैंक में पैसा है उसको निकालने के लिए हम जैसा-जैसा बोले वैसा वैसा आप करते रहिए । क्योंकि कस्टमर डरे हुए हैं उनको लगता है कि उनका पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसा फंसा रह जाएगा इस वजह से वह हड़बड़ी में उनकी सारी बातों को मानने के लिए विवश हो जाते हैं, वह सोचते हैं कि मैं इससे कह कर अपने सारे पैसे निकलवा लूंगा तो फिर UPI PHONEPAY FRAUD करने वाले आपको बोलेंगे कि सर आप अपने पैसे को PAYTM से निकाल कर या आप अपने PHONEPAY में ले लो या फिर कोई और गूगल पर हो गया जो भी यूपीआई से चलने वाला ऐप है उसमें ले सकते हो आप तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करनी पड़ेगी UPI PHONEPAY FRAUD करने वाले बोलते हैं की सर मैं आपको एक लिंक भेज रहा हूं उसे पर क्लिक करके आप कंफर्म कर दीजिए या फिर दूसरा तरीका होता है उनका की सर आप अपना नंबर कंफर्म कर दो जिससे कि मैं अब अपने कंप्यूटर में डाल सकूं आप उसको अपना नंबर बता देते हो कि भाई नंबर बताने में क्या ही दिक्कत आ जायेगी है।
जैसे ही आप उसको अपना नंबर बताते हो जिससे PAYTM लिंक्ड है उसके बाद में वह आप पर आपके PAYTM APP पर अपने PAYTM से एक REQUEST भेजते हैं जो कि पैसे लेने की REQUEST होती है पहले आपसे पूछेंगे कि सर आपका पेमेंट PAYTM BANK में कितने पैसे हैं आप उनको पैसे बता दोगे कि मेरे में इतने पैसे हैं उसके बाद में वह वहां से एक रिक्वेस्ट भेजेंगे पैसे लेने के लिए आप कुछ बिना पढ़े आप जल्दी-जल्दी से उसमें अपना पिन कोड डालकर आपसे वह यह भी बोलेगा कि सर आपको पेमेंट करना है आपको इससे जैसी आप इस पर क्लिक करोगे ओटीपी डालकर वैसे ही आपके फोन पर में पैसा पहुंच जाएगा तो आप जल्दी-जल्दी में उसमें अपना PAYTM का पिन डालकर कर दे तो जैसे आप दबाते हो इधर सेंड का वह सारे के सारे पैसे उनके पास पहुंच जाते आपके फोन पर में नहीं आते और आपसे बोल देंगे कि सर यह एक दिन का टाइम लगता है और एक दिन के बाद में आपका पैसा आपके फोन पर या फिर कोई और यूपीआई एप है उसमें पहुंच जाएगा परंतु मित्रों वह पैसा कभी जिंदगी में नहीं लौट के आने वाला क्योंकि वह आपको उन पैसों का चूना लगा चुके हैं तो ऐसे गतिविधियों से बचें।
Paytm ने क्या कहा इस के बारे में ?
UPI PHONEPAY FRAUD में इन सभी फ्रॉड़ों को देखते हुए इन सभी की फ्रॉड को रोकने के लिए उसने एक आधिकारिक बयान दर्ज कराया है उसने प्रेस में एक रिलीज किया है कि दोस्तों कभी भी पेटीएम अपनी तरफ से आपको फोन नहीं करेगा अगर कोई कम्युनिकेशन होगा पेटीएम की तरफ से तो वह आपको मैसेज के जरिए या फिर ईमेल के जरिए बताया जाएगा तो मित्रों आगे से आपको ध्यान रखना है कि पेटीएम की तरफ से ऐसी कोई कॉल आए आपके नंबर देकर पैसा ट्रांसफर करने की बोले तो आपको उसको ना ही नंबर देना है और उसको फ्रॉड कॉल समझ कर काट देना है।