UP Police Constable Exam भर्ती की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउलनोड कर सकते हैं. आप सभी को जैसा की ज्ञात है उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर होना है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है uppbpb.gov.in वेबसाइट से। परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 चार पालियो में होना तय है।
परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से अलेर्ट है की कही पेपर में नक़ल करने वाले सरगना गैंग पेपर लीक न कर दे। और पेपर को किसी भी प्रकार से निष्पक्ष तरीके से कराया जाये। पुलिस उम्मदवारो पर कई तरीके से नजर रखेगी सीसीटीवी के जरिये और साथ ही पेपर सॉल्वर गैंग पर भी पेनी नजर रखेगी और साथ ही उत्तर प्रदेश की एस टी ऑफ की टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है । किसी भी प्रकर की चूक नहीं रहनी चाहिए। पेपर को करने में
UP Police 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस में अबतक के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती होने जा रही है 17 और 18 फरवरी 2024 को पुरे प्रदेश में 60 ,244 पद पर ये भाटी की परीक्षा होने जा रही है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा रकने के लिए पुरे इंतजाम कर रहा है जिससे कोई अनहोनी न हो और पेपर लीक जैसे चीजे सामने न आये।
इस परीक्षा के लिए पुरे प्रदेश के जितने भी बेरोजगार युवा थे सभी ने फॉर्म भर के अपने ,माता पिता को सांत्वना दी है जिससे 50 लाख से अधिक फॉर्म भरे गए है। जिसे लिए भर्ती बोर्ड ने करीब 6500 परीक्षा केंद्र बांये है।
और UP Police Constable Exam पेपर चार पालियो में होना है। एक पाली में करीब 12 लाख उम्मीदबार होंगे जिन सभी की मॉनिटरिंग होगी और ड्रोन की मदद से परीक्षा केन्द्रो की निगरानी होगी। सॉल्वर गैंग पर भी पेनी नजर होगी।