Paytm FASTag का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों यूजर्स के लिए जरूरी खबर
Paytm FASTag का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों यूजर्स के लिए जरूरी खबर, जो भी कस्टमर पेटीएम पेमेंट बैंक की तरफ से फास्ट टैग का प्रयोग कर रहे हैं उनके लिए बहुत ही जरूरी खबर सामने आ रही है दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (NHAI) की टोल कलेक्शन यूनिट भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने एक निर्देश जारी किया है जो की पेटीएम फास्ट ट्रैक यूजर्स के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
NHAI की नई सूचना: 32 बैंकों से ‘फास्टैग’ सेवाएं लेने की सलाह
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फास्टैग सेवा से हटाने का फैसला किया है, जिससे पेटीएम फास्टैग यूजर्स को इस सेवा का लाभ नहीं होगा। यह निर्णय गुजरती हाइवे ट्रैवलर्स को न केवल चुनौतीपूर्ण स्थितियों से बचाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें 32 अन्य ऑथराइज्ड बैंकों से ‘फास्टैग’ सेवाएं लेने का विकल्प भी प्रदान करेगा।
इसके साथ ही, आईएचएमसीएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से यूजर्स को आरबीआई दिशानिर्देशों के तहत ‘फास्टैग’ KYC अपडेट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक को ग्राहक खातों, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट, और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश जारी किया है।
आईएचएमसीएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा अपना ‘फास्टैग’ 32 ऑथराइज्ड बैंकों से खरीदें. इन 32 ऑथराइज्ड बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक,बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यस बैंक शामिल हैं.